Faridabad NCR
ऑपरेशन मुस्कान के तहत उन्नाव उत्तर प्रदेश से 25 दिन पहले गुम हुई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को मिसिंग पर्सनल हेल्पलाइन सेक्टर 7 की टीम ने मिलाया परिजनों
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते थाना सेक्टर 7 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन के मार्गदर्शन में मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत उन्नाव उत्तर प्रदेश से 25 दिन पहले गुम हुई नाबालिग लड़की को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए निकल आई थी। लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में लड़की के संबंध में सूचना दी थी। लड़की अब पिछले 25 दिन से हिमाचल प्रदेश के सोलन नामक स्थान पर रह रही थी। फरीदाबाद पुलिस के द्वारा बनाए गए सीडब्ल्यूसी ग्रुप के माध्यम से लड़की के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। लड़की के संबंध में सूचना स्थानीय थाने में शेयर की गई जहां पर पता चला कि लड़की के गुम होने की सूचना थाने में है। गुमशुदा लड़की के परिजनों का फोन नंबर लिया गया और लड़की की कॉन्फ्रेंस कॉल करके पहचान कराई गई। लड़की के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया है।