Faridabad NCR
ऑपरेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट ने ओल्ड फरीदाबाद मंडी से कूड़ा बीनते दो नाबालिक लड़कों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में के समक्ष किया पेश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने फरीदाबाद से कूड़ा बीनने वाले दो नाबालिक लड़कों को रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति में उनकी शिक्षा के लिए काउंसलिंग करवाई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट द्वारा फरीदाबाद के ओल्ड एरिया से दो नाबालिग लड़कों को कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू किए गए लड़कों की उम्र क्रमशः 10 व 12 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि उन्हें दोनों लड़के कूड़ा बीनते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम बच्चों के पास पहुंची और उन्हें बिस्किट का पैकेट देकर उनके माता-पिता के बारे में पूछताछ की तथा उनसे कूड़ा बीनने का कारण पूछा जिस पर लड़कों ने बताया कि उनके माता-पिता बहुत गरीब हैं इसीलिए वह कूड़ा बिन कर अपना गुजारा करते हैं। पुलिस टीम ने बच्चों को समझाया कि छोटे बच्चों को स्कूल जाना चाहिए और पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। इसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां पर उनकी काउंसलिंग की गई और काउंसलिंग में उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके पश्चात बच्चों के परिजनों को भी हिदायत दी गई कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें और उनका जीवन एक सही दिशा में लेकर जाएं। बच्चों के परिजनों ने पुलिस व बाल कल्याण समिति का धन्यवाद करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का विश्वास दिलाया