Faridabad NCR
ऑपरेशन मुस्कान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने लावारिस 3 बच्चों को रेस्क्यू कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश फरीदाबाद पुलिस ने 3 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने आज अब तक 3 बच्चो को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। ऑपरेशन के तहत थाना मेट्रो प्रबंधक की टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र ने 2 बच्चों को बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन से लावारिस अवस्था में शाम करीब 7.30 बजे घूमते हुए सकुशल बरामद किए दोनों नाबालिंग बच्चो को मुस्कान ऑपरेशन के तहत तलाश कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्चों की काउंसलिंग करके वारशान के हवाले किया है। दोनों बच्चे 3 और 6 वर्ष क है। परिजनों ने बताया कि वे मजदूरी के लिए गए थे जो बच्चे पिछे से घर से निकल आए थे। पुलिस टीम ने हिदायत देते हुए बच्चो को वारशान के हवाले किया है। पुलिस चौकी सेक्टर-28 पुलिस टीम को रात्रि गस्त के दौरान एक नाबालिंग लडकी उम्र 7 वर्ष को लावारिस अवस्था में शनिदेव मंदिर के पास घूमते हुए मिली है। जिसकी सीडब्ल्यूसी द्वारा नाबालिंग लडकी की काउंसलिंग करके वारशान के हवाले किया है। तलाश सभी बच्चों के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया है।