Faridabad NCR
ऑपरेशन स्माइल के तहत इंस्पेक्टर नवीन कुमार व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने मुजफ्फरनगर से गुमशुदा लड़की को हिमाचल से तलाश करके परिजनों से मिलाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देशानुसार थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार पाराशर व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गुम हुई लड़की को सखी वन स्टॉप सेंटर, मंडी, हिमाचल प्रदेश में सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा के हित में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से लापता हुई 24 वर्षीय मानसिक रूप से परेशान लड़की ज्योति(बदला हुआ नाम) निवासी मुजफ्फरनगर, उप्र को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन में तैनात ASI कृष्ण लाल तथा उनकी टीम ने सखी वन स्टॉप सेंटर, मंडी, हिमाचल प्रदेश से संपर्क किया जहां पर उन्हें इस लड़की के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जो सही से अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी, जिस सम्बन्ध में जानकारी थाना सदर मंडी, हिमाचल प्रदेश में दर्ज रजिस्टर है | जिसका फोटो संस्था की Android App “Missing Person Helpline” पर अपडेट करके मिसिंग फोटो से मैच की गई, मैचिंग के दौरान इस लड़की का फोटो मुजफ्फरनगर से गुमशुदा लड़की ज्योति उपरोक्त के साथ मैच हुआ जिसके माता-पिता को वीडियो कॉल के माध्यम से लड़की की शिनाख्त करा दी है। लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की पहचान की जिसके पश्चात उन्होंने लड़की को आज को सखी सेण्टर मंडी से सकुशल बरामद कर लिया है। अपनी लड़की को सकुशल वापिस पाकर परिवार ने पूरी टीम व फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।
मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन एक संस्था है जो लापता हुए व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाने का कार्य करती है। यह संस्था इस क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है और देश विदेशों में भी यह संस्था अपनी उपलब्धियों से चर्चा का विषय बनी हुई है। आमजन से भी अनुरोध है कि यदि उन्हें कोई भी लावारिस बच्चा या व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दे तो उसकी डिटेल फोटो सहित Android App “Missing Person Helpline” पर अपडेट करे या हेल्पलाइन नंबर 9169490000 पर संपर्क करके गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।