Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस में आउटसोर्सिंग पॉलिसी-2 के तहत अनुबंध के आधार पर 06 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किए जाएंगे भर्ती
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के पत्र क्रमांक 15347-71/E(II)- दिनांक 28.12.2017 की अनुपालना में फरीदाबाद पुलिस में हरियाणा राज्य औधोगिक सुरक्षा बल (एचएसआईएफ) से हटाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर आउटसोर्सिंग पॉलिसी-2 के तहत भर्ती किया जाएगा।
*चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कुल 06 पद, जिसमें स्वीपर-04, धोबी-01 व राजमिस्त्री-01 के पदों पर एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा। इनको न्यूनतम 12,041 रूप्ये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च 2024 तक अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित व्यक्तिगत रूप से कमरा नम्बर 321, तृतीय तल, जिला निरीक्षक शाखा, लघु सचिवालय सेक्टर-12, फरीदाबाद में पंहुच सकते हैं।* निर्धारित समयावधि के बाद कोई भी आवेदन को स्वीकार नही किया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, फरीदाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जाएगी। इस कमेटी में भलाई निरीक्षक फरीदाबाद, जिला निरीक्षक फरीदाबाद व टीएसआई पुलिस लाइन सेक्टर 30 फरीदाबाद कमेटी के सदस्य होंगे।