Connect with us

Faridabad NCR

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक थाने में ऑटो यूनियन तथा ऑटो चालकों को किया जागरूक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पूरे देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फरीदाबाद की यातायात पुलिस द्वारा डीसीपी ट्रेफिक सुरेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित करके ऑटो यूनियन के सदस्यों तथा ऑटो चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे फरीदाबाद में विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न मुद्दों के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फरीदाबाद पुलिस की यातायात विंग द्वारा यातायात प्रबंधन में अहम योगदान देने वाले ऑटो चालक यूनियन तथा ऑटो चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीसीपी ट्रैफिक श्री सुरेश कुमार द्वारा किया गया। इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक आत्माराम, एसएचओ ट्रैफिक दर्पण, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र, एडवोकेट बीएस विर्दी, नवनीत गुंबर, दीपक झा, रोहित नेहरा, महेंद्र गहलावत तथा फरीदाबाद के सभी ऑटो यूनियन के प्रधान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फरीदाबाद की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि फरीदाबाद में ऑटो चलाकर जीवन यापन करने वाले ऑटो चालकों की संख्या बहुत अधिक है। जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के कारण यहां पर ऑटो की डिमांड भी बहुत अधिक है। यात्रा करते समय सड़क पर बहुत अधिक संख्या में ऑटो दिखाई पड़ते हैं परंतु कई बार ऑटो के बीच सड़क खड़े हो जाने या भीड़ वाले स्थानों पर बहुत अधिक ऑटो एक साथ खड़े हो जाने पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से नागरिकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें अपने कार्यालय, घर या किसी भी गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हो जाती है। इसके अलावा कई ऑटो चालक यात्रा करते समय ऑटो को बहुत तेज गति से चलाते हैं जिसकी वजह से उसके आसपास चल रहे वाहनों में टक्कर हो जाती है और एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो जाती है। सभी ऑटो यूनियन प्रधानों से अपील की गई कि वह ऑटो चालकों को इस प्रकार से तेज गति में ऑटो न चलाने की हिदायत दें तथा उन्हें इस प्रकार की सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए जागरूक करें ताकि किसी भी व्यक्ति को जान या माल की हानि न पहुंचे और नागरिक सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सके। बैठक में मौजूद ऑटो यूनियन मेंबर्स तथा ऑटो चालकों ने पुलिस अधिकारियों को यह विश्वास दिलाया कि सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में ऑटो चालकों को अधिक से अधिक जागरूक करेंगे और यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के में अपना पूरा सहयोग देंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com