Connect with us

Faridabad NCR

देश शान हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर तथा इमारत पर 13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जुलाई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में देश में स्वतंत्रता 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ’हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिला में सीएसआर के जरिए राष्ट्रीय ध्वजो की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज हर घर तिरंगा अभियान को एक जन अभियान बनाया जाएगा और उसमें सरकार के साथ साथ धार्मिक, सामाजिक, गैर सरकारी संस्थाओं, राजनैतिक पार्टिंयों के प्रतिनिधियों सहित आम जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है । इस हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी घरों के साथ साथ सरकारी व निजी भवनों, फेक्ट्रियों, दुकानों,विश्वविद्यालयों, कालेजों, स्कूलों, अस्पतालों सहित तमाम प्रतिष्ठानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक संगठनों,व्यापारियों,एनजीओज और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान के साथ जोड़कर देशभक्ति का जजबा पैदा करने के लिए इस अभियान को जिला फरीदाबाद में सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा मैराथन, साईकिल रैली व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे। ताकि आमजन को इसमें भागीदार बनाया जा सके। इस अभियान के सफल आयोजन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला उपायुक्त ने आगे बताया कि सरकारी कर्मचारियों के घरों के साथ साथ सरकारी भवनोें सहित सभी घरों और अन्य प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक देश की आन बान और शान तिरंगा अवश्य लहराया जाएगा।
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला फरीदाबाद में लगभग 7 लाख घरों अन्य एक लाख प्रतिष्ठानों सहित सभी राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों सहित तमाम बिल्डिंग पर तिरंगा लहराएगा।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 7 लाख घर है, जिसमें से 55000 ग्रामीण क्षेत्रों में और बाकी शहरी बल्लबगढ़,
फरीदाबाद,बङखल क्षेत्र में है। डीसी जितेन्द्र यादव ने झंडो की व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। झंडो के लिए आवश्यक फंड की सीएसआर के माध्यम से व्यवस्था करने के लिए ओद्यौगिक संगठनों से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी हर घर तिरंगा अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान बेहतर क्रियान्वयन करके सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमजान रजा, जिला परिषद के सीईओ सतेन्द्र दुहन,दीपक यादव, रसपाल कुमार, श्रीराम ठाकुर,डाक्टर पुनिता आसिजा, गौरव भट्ठ,डाक्टर अर्जित कुमार, कुमारी पूर्णिमा वोहरा,
डाक्टर राजेन्द्र गोयल, सन्दीप कुमार, जगमोर सिंह, विनय जैन,प्रीत सागंवान, सुगम,मन्दीप, करन दलाल, सीटीएम नसीब कुमार,एच एसआईडीसी के एस्टेट आफिसर विकास चौधरी, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता,डीआईपीआरओ राकेश गौतम, रैडक्रास के सचिव विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com