Faridabad NCR
गाँव चलो अभियान के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने किया बुढ़ैना गाँव में बूथ पर प्रवास
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो गाँव चलो अभियान की शुरुआत पुरे देश में की है उसका असर हरियाणा में भी शुरु हों गया है जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा प्रत्येक जिले में हर छोटे से बड़े कार्यकर्त्ता की जिम्मेदारी प्रत्येक गाँव के हर बूथ पर लगायी गयी है। भाजपा का हर कार्यकर्ता फिर से मोदी सरकार लाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी के विचार सांझा कर रहा है और मोदी मनोहर की रणनीति कों जन- जन तक पहुँचाने का काम कर रहा है।
इसी कड़ी में आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे श्री विपुल गोयल द्वारा आज गाँव चलो अभियान के तहत फ़रीदाबाद के गांव बूढ़ेना में वार्ड नंबर 28 के बूथ नंबर 30 प्रवास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से एससी मोर्चा के ही वार्ड नंबर 28 से निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार के यहाँ बैठक से हुई जहाँ पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र प्रमुख व भाजपा कार्यकर्ताओ संग विपुल गोयल ने सुबह का नाश्ता किया व पार्टी की विचारधाराओं के साथ बूथ मजबूत करने पर बातचीत हुई।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने मौके पर मौजूद सभी लोगों कों नमो एप्प डाउनलोड करवाया और सभी कार्यकर्ताओ कों भाजपा की विचारधारा के साथ देश कों मजबूत करने की दिशा में भाजपा का साथ देकर फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलवाया। जिसके बाद बूढ़ेना गाँव के सरकारी स्कूल में जाकर वहां के अध्यापको व युवा विद्यार्थियों कों नए वोटर कार्ड बनवाकर मोदी जी कों वोट देने की अपील की व सभी अध्यापको के फ़ोन में नमो एप्प कों डाउनलोड करवाया। इस मौके पर विपुल गोयल ने फ़रीदाबाद में हुए चौतरफा विकास के लिए प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इसके बाद बूढ़ेना गाँव के ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भूमिया बाबा मंदिर पर सफाई अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का सन्देश दिया और लोगों से मोदी की स्वच्छ भारत मुहीम में हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। विपुल गोयल ने बूढ़ेना गाँव के मौजीज व सभी बिरादरी के लोगों के साथ दोपहर का भोजन भी महेंद्र चँदिला के घर पर किया। विपुल गोयल ने इस अवसर पर फिर एक बार मोदी सरकार के स्लोगन भी दीवारों पर पेंट करवा जनहित में फिर से देश में कमल खिला मोदी सरकर बनाने का संदेश दिया।
हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल ने लोगो कों पटका पहनाकर भाजपा पार्टी की विचारधाराओं से जोड़ा और इंडियन नेवी से सेवानिवृत्ति पा चुके चिरंजी लाल कों भी शॉल ओढ़ाकार सम्मानित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने गाँव में कई अलग- अलग मोहल्लो में लोगों के साथ उनके घर पर चाय भी पी और आंगनवाड़ी में आशा वर्करो के साथ बैठक करके सरकार की योजनाओं कों आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करने की बात कहीं और रात्रि का ठहराव बुढ़ैना गाँव में ही रणजीत भाटी के घर पर करना सुनिश्चित किया।
इससे पहले विपुल गोयल का बुक्के -फूल मालाओ व जिंदाबाद के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पंडित दिन दयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कों भी श्रद्धांजलि दी। उक्त कार्यक्रम में उनके साथ बाबूराम, रणजीत भाटी, हेम चँदिला, मनोज चँदिला, भरत राम, बिजेन्दर चँदिला, विनोद प्रधान बूथ शक्ति केंद्र प्रमुख, रामू चौधरी, किशन, चतर सिंह, वीर सिंह, पप्पू, जयपाल, चिरंजी लाल, पार्थ पाराशर, राजेश कुमार बूथ अध्यक्ष, देवी सिंह पन्ना प्रमुख, राजकुमार, जतिन चँदिला, मनोज चँदिला, योगेश चँदिला व अन्य काफ़ी लोग मौजूद रहे।