Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अगस्त। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज फरीदाबाद निगम के वार्ड 6 में पहुंचकर वार्ड की समस्याएं सुनी और वार्ड में कई स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उनके साथ वार्ड की पार्षद गायत्री देवी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा का वार्ड 6 पहुंचने पर पार्षद और स्थानीय निवासियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके द्वारा वार्डों का दौरा करने के कार्य की सराहना की। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पार्षद कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी और जो समस्याएं जल्द समाधान होने वाली थी उनके लिए मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों और सफाई विभाग को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर 11-सप्ताह के “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता मिशन को और गति देने के लिए फरीदाबाद निगम की तरफ से स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज वार्ड 6 में पहुंचकर स्वच्छता कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हर रोज अपने अपने जॉन में सफाई व्यवस्था का मुआयना करेंगे।
निगम आयुक्त पहले अपना घर सोसायटी में पार्षद कार्यालय पहुंचे थे उसके बाद पर्वतिया कालोनी जलघर,गुरुद्वारा रोड, अपना घर सोसायटी,पर्वतिया कालोनी के साथ साथ गोच्छी ड्रेन सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित सफाई निरीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग की टीम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कालोनियों में जहां भी सीएनडी वेस्ट दिखाई दे,उसको तुरंत प्रभाव से हटा ने का काम करें।
इस मौके पर एनआईटी जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉo नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता सतपाल, जई और सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया सहित अमित ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, विनीत गुप्ता, पवन सहगल, सुखबीर पांचाल भी मौजूद थे।