Faridabad NCR
संयुक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों ने ली “आतंकवाद विरोधी दिवस” की शपथ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं”
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार आज संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय तथा फरीदाबाद के सभी थाना चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद निरोध दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी समाजशास्त्रीय, आर्थिक और सांस्कृतिक संरचनाओं को आतंकवाद से नष्ट होने से बचाने के लिए एकजुट होना आवश्यक है। यह दिवस हमें इस निरोध कार्य में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करता है और हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी को सुरक्षित और मजबूत बनाने का एक सामर्थ्य और जिम्मेदारी है। हम सभी एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और एक शांतिपूर्ण, सहयोगपूर्ण और विकासशील समाज की नींव रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिवस पर शपथ लेते हैं कि हम आतंकवाद के कारणों का पता लगाएंगे, उन्हें नष्ट करने के लिए कठोर कार्रवाई करेंगे और सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए साझा मुक़ाबला करेंगे। आइए, हाथ मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ें और एक शक्तिशाली और विश्वसनीय समाज का निर्माण करें।