Connect with us

Faridabad NCR

कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर “यात्री संपर्क अभियान” चलाकर स्वदेशी का सन्देश दिया

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 नवंबर। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी एक जन-आंदोलन बन चुका है, जिसने भारत को नई वैश्विक पहचान दी है। “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि विकसित भारत का आधार बन चुका है। आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सुरक्षा है। यदि उद्योग मजबूत होंगे, किसान और श्रमिक सशक्त होंगे तो देश विश्व में महाशक्ति बनकर उभरेगा। स्वदेशी का अर्थ केवल कपड़ा या घरेलु उत्पाद ही नहीं, बल्कि यह आज ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर, मोबाइल चिप, शिप बिल्डिंग, स्टार्टअप नवाचार और डिजिटल टेक्नोलॉजी तक विस्तृत हो चुका है। आज भारत ‘लो-कॉस्ट व हाई-क्वालिटी’ उत्पादन का वैश्विक केंद्र बन रहा है। श्री गुर्जर ने कहा कि स्वदेशी अपनाना भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ संस्कृति को भी सशक्त करता है। योग, आयुर्वेद, हथकरघा, हस्तशिल्प, कृषि आधारित उद्योग और परंपरागत भारतीय उत्पादन विश्वभर में भारत की पहचान को मजबूत करते हैं। यदि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है, तो हमें अपने घरों, बाजारों और जीवनशैली में स्वदेशी उत्पादों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।

भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अभियान के तहत भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर “यात्री संपर्क अभियान” चलाया गया और यात्रियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की । इस अवसर पर बडखल से विधायक धनेश अदलखा, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और फरीदाबाद की  महापौर प्रवीण जोशी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । श्री गुर्जर और उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया और यात्रियों से संवाद कर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। यात्रियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, स्टार्टअप इंडिया के लाभ और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु पम्पलेट व संदेश पत्र वितरित किए गए।

श्री गुर्जर ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वदेशी को डिजिटल और तकनीकी शक्ति के साथ जोड़कर एक नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया, ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और GEM/ONDC जैसे कार्यक्रमों ने स्थानीय उद्योगों को नई उड़ान दी है। रक्षा क्षेत्र में तेजी से स्वदेशीकरण हुआ है, जिससे भारत आज दुनिया के बड़े रक्षा निर्यातकों में शामिल हो चुका है। श्री गुर्जर ने कहा कि “2014 से पहले खादी की बिक्री 33,000 करोड़ थी, जो आज बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये हो गई है। यह स्वदेशी की असली ताकत है।

स्वदेशी ही विकसित भारत का मार्ग: पंकज पूजन रामपाल

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि स्वदेशी ही विकसित भारत का मार्ग है। जब देश अपने उद्योगों, तकनीक और कौशल को अपनाता है, तब वह केवल आत्मनिर्भर ही नहीं बनता, बल्कि दुनिया को भी अपनी शक्ति दिखाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का मानना है कि स्वदेशी उत्पाद कम कीमत में अधिक शक्ति प्रदान करते हैं।

स्वदेशी अपनाना आर्थिक स्वतंत्रता का मार्ग है: धनेश अदलखा

बडखल के विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी मोदी जी के 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का मूल मंत्र है । भारत तभी पूर्ण स्वतंत्रता का अर्थ समझ पाएगा, जब वह आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के पथ पर आगे बढ़ेगा। श्री अदलखा ने उपस्थित सभी नागरिकों से अपील की कि वे दैनिक उपयोग की हर वस्तु में भारतीय उत्पादन को प्राथमिकता दें और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राज वोहरा, जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, पूर्व महापौर एवं पार्षद सुमन बाला,  आत्मनिर्भर भारत की जिला संयोजक सीमा भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अरूआ, पंकज सिंगला, मुकेश शर्मा, भारती भाकुनी, हरेंद्र भड़ाना,  जिला सचिव मनीष छोंकर, गिरिराज त्यागी, पुनीत झा, तरनजीत सिंह, कार्यलय सचिव राज मदान, शिवम् रतन, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, राजेश चौधरी, सुधीर मेहता, कर्मवीर बैंसला, हरीश बैंसला, शुभांकित, शिव गुप्ता, शेखर तंवर, ज़ैनब नक़वी, संदीप कौर सहित काफी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com