Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में लायंस क्लब फरीदाबाद ने बाढ़ पीडि़तों में वितरित किया राशन एवं वस्त्र
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यमुना जल के कारण प्रभावित हुए लोगों में लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा भूपानी में राशन और वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने कहा कि लायन क्लब ने यह बड़ा नेक कार्य किया है। ऐसे कार्यों के लिए लायंस क्लब की अलग पहचान है। इस कार्यक्रम का आयोजन भूपानी स्थित नंबरदार वाटिका में किया गया।
इसमें सैकड़ों प्रभावित लोगों को राशन की किट प्रदान की गई वहीं जरूरतमंदों को कपड़े भी दिए गए। विधायक राजेश नागर ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करने से बड़ा दान कोई नहीं है। आज जिस व्यक्ति को जरूरत आन पड़ी है, उसकी विपदा की घड़ी में उसकी मदद करने वाले पर परमात्मा भी अपनी सीधी निगाह रखता है और आपके किए हुए दान का लाभ भी जरूर मिलेगा, इसमें किसी प्रकार कर संदेह नहीं करना चाहिए। नागर ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीडि़तों के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है वहीं भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उन्हें अपने बुरे समय से जल्द उबरने में अवश्य ही मदद मिलेगी।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रिंसिपल सेके्रटरी लायन जेपी गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा ही अनेक कैंपों एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज की सेवा में लगा हुआ है। हमने हमेशा से समाज के वंचित वर्ग और आपदा के समय में बढ़ चढक़र काम किया है। ऐसे में जब विधायक राजेश नागर की प्रेरणा से हमें आज का यह प्रोजेक्ट हेल्प टू द नीड़ी करने का अवसर मिला है। इसमें शामिल होकर नागर साहब ने हमारा हौंसला बढ़ाया है। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद के प्रेसीडेंट लायन संजीव ग्रोवर, सेके्रटरी लायन योगेश बंसल, टे्रजरर लायन सुनील छाबड़ा आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।