Faridabad NCR
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश-प्रदेश में करोड़ो लोगों को लाभ मिला : कृष्णपाल गुर्जर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। जनहित की दृष्टि से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज बंगाल शूटिंग में विभिन्न दो स्थानों पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत अन्न वितरित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश- प्रदेश में करोड़ो लोगों को लाभ मिला है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत की करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का हर सम्भव प्रयास है कि आमजन को हर जगह ,हर प्रकार की सुविधा समय रहते हुए उपलब्ध हो जिसके लिये योजनाओं को जन; जन तक पहुँचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से पूछा कि योजना के तहत राशन लेने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई दिक्कत या परेशानी हो तो इस बारे खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग व उनके कार्यालय से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी हासिल कर समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे अन्न वितरण के लिए सभी को बधाई दी । उन्होंने कहा योजनाओं के सम्बंध में आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिये सम्बंधित विभाग अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत, इंस्पेक्टर हिमालय, गिरीश सहित अधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उन्हे दिए आवश्यक दिशा – निर्देशों के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि आमजन को उनके विभाग से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने दी जायेगी।