Faridabad NCR
शिरडी साई बाबा स्कूल में यूनिफार्म वितरण
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 अप्रैल। शिरडी साई बाबा स्कूल को लेडी बैमफोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट ने 1800 स्कूल यूनिफार्म का योगदान दिया। आज न्यू केजी कक्षा के ओरियन्टेशन कार्यक्रम में लेडी बैमफोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की कहकषां तथा नीतिन गोस्वामी के कर कमलों द्वारा छात्रों को यूनिफार्म वितरण की गई। इस अवसर पर सुखि सिंह एचओ एच की मेम्बर साई धाम में पधारी और कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। सभी ने शिरडी साई बाबा स्कूल के द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुलक शिक्षा के साथ-साथ भोजन, वर्दी, किताबंे-कापियाँ, स्वास्थ सेवाएं व पर्यटन की सुविधाएं देने के कार्य की प्रशंसा की और आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। न्यू केजी कक्षा के छात्रों के साथ पेरेन्टस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्कूल के छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, सी के मिश्रा, के ए पिल्लै एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।