Faridabad NCR
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अटाली, तिगांव, घरोड़ा व मोहना में 10.64 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 सितम्बर। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज अटाली, तिगांव, घरोड़ा और मोहना में सड़कों के निर्माण कार्यों तथा गांव अटाली में फिरनी निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ गांव के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोड़कर परंपरागत तरीके से किया गया।
इस अवसर पर लगभग 10 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ हुआ। इनमें बल्लभगढ़-तिगांव-मंझावली सड़क के मरम्मत कार्य पर 4 करोड़ 83 लाख रुपये, मोहना से मोहना पुल तक सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये, घरोड़ा से घुरासन तक सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये, मोठूका से अटाली तक सड़क रिपेयर पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये, तथा अटाली गांव की फिरनी निर्माण पर परिषद स्कीम द्वारा 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
श्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 10 से 11 वर्षों में जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिनका प्रमाण हर गांव, हर सड़क और प्रत्येक सार्वजनिक सुविधा में स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व तथा सरकार की नीतियों और प्रयासों का परिणाम है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से पूरे देश में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित है, पेयजल की समस्या में कमी आई है और लोगों को अन्य मूलभूत सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि आमजन ने सरकार की इन उपलब्धियों को सराहा है और हरियाणा में विकास की यह गूंज स्पष्ट रूप से महसूस की जा रही है।
उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” की नीति को अपनाते हुए सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मौजूदा सरकार का लक्ष्य केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है। श्री गुर्जर ने कहा कि जो कार्य पहले कभी संभव नहीं हो पाए, वे आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में साकार हो रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सबका सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष धर्म सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।