Connect with us

Faridabad NCR

केंद्रीय राज्यमंत्री ने मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपना 65वां जन्मदिवस मूकबधिर बच्चों के बीच मनाया। भूपानी स्थित प्रभात एन अवेकनिग नामक संस्था में पहुंच कर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने केक काटा और अपने हाथों से बच्चों को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री को अपने बीच देख बच्चे गदगद नजर आए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, युवा समाजसेवी पारस राय के संयोजन में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि संसार में गरीब व लाचारों की मदद करना सबसे पुण्य का कार्य है और मंदबुद्धि बच्चे भी हमारे समाज का मुख्य अंग है, इन्हें भी इस दुनिया में हंसी खुशी जीवन यापन करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिवस पर इन बच्चों के बीच जाकर उन्हें बेहद अच्छा महसूस हो रहा है और सरकार ऐसे बच्चों के हितों के लिए कार्य कर रही है। श्री गुर्जर ने प्रभात एन अवेकनिग संस्था की संचालन टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था इस प्रकार का नेक कार्य कर रही है और अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्याे में अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने आठ सालों के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कार्यकाल में फरीदाबाद के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, फरीदाबाद को उन्होंने स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाकर इसे देश के स्मार्ट शहरों की श्रेणी में आकर खड़ा कर दिया और आज जिस गति से इस जिले का विकास हो रहा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में यह जिला देश के अव्वल जिलों में शामिल होगा। इस अवसर पर प्रभात एन अवेकनिग संस्था के संचालक अंकित नैय्यर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 13 सालों से लावारिस अवस्था में मिलने वाले मंदबुद्धि बच्चों को आशियाना उपलब्ध करवाकर उन्हें खान-पान व स्वास्थ्य सुविधाएं देती है। फिलहाल उनके इस सेंटर में 27 बच्चे रह रहे है, जिनकी देखरेख की जा रही है, और हमारी संस्था 2010 से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, हरवीर चौधरी, युवा भाजपा नेता रंजीत रावल, विकास शर्मा, मनीष बत्रा, आशीष माटा, राजन शर्मा, सुनील नैयर, विनय कुमार, मौली मुखर्जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com