Faridabad NCR
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया लेज़र वैली पार्क में 3.88 करोड़ की लागत से बने म्यूजिकल फव्वारों का उद्घाटन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अगस्त। फरीदाबाद के एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 10 के लेज़र वैली पार्क में आज एक भव्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रंगीन म्यूजिकल फव्वारों का उद्घाटन किया। यह परियोजना फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) द्वारा लगभग तीन करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से विकसित की गई है और वर्ष 2028 तक इसकी देखरेख एवं मेंटेनेंस का कार्य भी इस फव्वारे का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा ही किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह म्यूजिकल फव्वारा न केवल क्षेत्र के सौंदर्य में वृद्धि करेगा, बल्कि लोगों को सायंकालीन समय में एक सुंदर और मनभावक वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि लेज़र वैली पार्क में यह नया आकर्षण स्थानीय नागरिकों के लिए एक मनोरंजक स्थल बनकर उभरेगा और बच्चों व परिवारों के लिए सैर-सपाटे का बेहतरीन विकल्प प्रदान करेगा। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और इस दिशा में यह पार्क विकास कार्य एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर फरीदाबाद के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद को बिजली की तारों के जाल से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से 2800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आने वाले डेढ़ से दो वर्षों के भीतर शहर की सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा। इससे न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि बिजली के खंभे हटने से सड़कों और कॉलोनी की गलियों का चौड़ीकरण भी संभव हो सकेगा। साथ ही, पेड़ों की अकारण छंटाई नहीं करनी पड़ेगी, जिससे हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। पिछले 11 वर्षों में फरीदाबाद में सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एनआईटी क्षेत्र ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ पीने के मीठे पानी की उपलब्धता को लेकर लंबे समय से चुनौतियाँ बनी हुई हैं। इस गंभीर समस्या का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने स्वयं लिया है और इस क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये के विशेष बजट को स्वीकृति दी है।
श्री गुर्जर ने बताया कि इस बजट के माध्यम से नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी, पुराने जल स्रोतों का नवीनीकरण किया जाएगा और आधुनिक तकनीकों की मदद से जल वितरण व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्ष 2026 के अंत तक एनआईटी क्षेत्र में जल संकट की समस्या समाप्त कर दी जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की ओर एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि “हर व्यक्ति को अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल्कि हमारी संस्कृति और भावनात्मक संबंधों की अभिव्यक्ति भी है।” उन्होंने युवाओं से इस अभियान से जुड़ने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना ने भी कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार और नगर निगम की ट्रिपल इंजन सरकार फरीदाबाद के चौतरफा विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2 सालों में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गली या सड़क ऐसी नहीं होगी जो पक्की न बनी हो या जिसमें सीवर या पेयजल पाइपलाइन न बिछी हुई हो। उन्होंने कहा कि डबुआ क्षेत्र में जलभराव एक गंभीर समस्या रही है, लेकिन हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए नाला एवं ड्रेनेज सफाई अभियान से इस समस्या में काफी सुधार हुआ है।
विधायक ने कहा कि पहले जहां बारिश का पानी लंबे समय तक जमा रहता था, इस बार के मानसून में वह जल्दी निकल गया। इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए लगभग 2.25 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे जलभराव की समस्या का समाधान संभव होगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार प्रकट किया।
वार्ड नम्बर 10 के पार्षद भगवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लेज़र वैली पार्क में म्यूजिकल फव्वारे जैसी आधुनिक सुविधा से क्षेत्र की सुंदरता और नागरिकों की सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में सफाई, जलनिकासी, सड़कों और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर निगम पार्षद गायत्री देवी, निगम पार्षद जयवीर खटाना, निगम पार्षद संदीप भड़ाना, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति, एफएमडीए के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।