Connect with us

Faridabad NCR

इरोज़ गार्डन चार्मवुड विलेज में केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर दुर्गा पूजन में पहुँचे

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अक्टूबर। इरोज़ गार्डन चार्मवुड विलेज में पिछले कई दशकों से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। कोविड-19 के कारण इस बार दुर्गा पूजा का रंग फीका सा रहा, लेकिन बावजूद इसके लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखाई दी. कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बार पंडाल लगाए गए, जहां लोगों ने प्रोटोकोल का पालन करते हुए मां के दर्शन किए और आर्शीवाद प्राप्त किया.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एवम आसपास आयोजित होने वाली कुछ विशिष्ट पूजा-पंडालों में से एक इस दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना जैसी विभीषिका के कारण पिछले वर्ष बाधित हो गया था परंतु इस वर्ष सरकार द्वारा तय कोरोना के मानकों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी उपाय में मास्क है. इसलिए पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर पूजा करने वाले पूजारी तक सभी मास्क में नजर आ रहे हैं पिछले साल तक जिस पंडाल में भक्तों की भीड़ के कारण पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी. वहीं इस बार कुछ ही लोगों को पंडाल में आने की अनुमति दी गई है. साथ ही कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है
विदित हो कि मनुष्य स्वभाव से ही एक सामाजिक प्राणी है और समाज के सुख-दुख, जीवन-मरन में हिल-मिलकर, लड़-झगड़ कर, हंसी-खुशी जैसे भी हो इसी समाज मे मिल-जुलकर व्यतीत करता है।  लेकिन पिछले 2 वर्षों इस कोरोना महामारी के कारण सब घरों में बंद रहे, आयोजन-समारोह-कार्यक्रम आदि से दूरी बनाकर रहे, आपस मे मिलना जुलना न के बराबर रहा। इन कारणों से हमसब एक अनोखे मानसिक दबाव में जी रहे हैं। अवसाद की स्थिति ऐसी है कि कब क्या हो जाये यह भी अनिश्चितता भी बनी हुई है। हमारा देश, त्योहारों का देश है, उत्सव-आयोजनों का देश है। इन सबसे प्रकृतिमें एक विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा विद्यमान होती है जिससे हमारे जीवन मे उत्साह का संचार होता है और हम पुनः जीवन की आपाधापी से साक्षात्कार करने ले लिए अधिक उर्ज़ा के साथ तैयार हो जाते हैं। यह सर्वविदित है कि नारी एकतरफ जहाँ लालन पालन करने वाली जननी , माँ अम्बा का स्वरूप हैं वहीं समय आने पर महिषासुर का जैसे राक्षस का वध करने वाली रणचण्डी-काली दुर्गा का भी स्वरूप हैं। समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करके इसमें अच्छाइयों को पुनर्स्थापित करने के सैकड़ो ऐसी किंवन्दन्तियाँ हमारे इतिहास और पौराणिक कथाओं में भरी पड़ी हैं। आज जब विश्व कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है, माँ दुर्गा के शक्ति स्वरूप को जागृत करके इन सारी समस्यों के शमन के लिए प्रार्थना करना समय की मांग है।। इन सबको ध्यान में रखकर ‘इरोज़ वीमेन्स फेस्ट फोरम’, जो इरोज़ गार्डन की नारी-शक्ति का एक समूह है, ने माँ दुर्गा की पूजा का बीड़ा उठाया है। पूजा सरकार द्वारा तय कोरोना के सभी मानको को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाइव ट्रांसमिशन भी किया जाएगा, प्रसाद सभी भक्तों – निवासियों को घर पर पहुंचाया जाएगा। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ दिव्या अग्रवाल, श्रीमती रितुपर्णा सचिव, अविक बिंदु एरोस गार्डन आर डब्लू, शालिनी, अंतरा, ककोईल, आदि सस्थान के सभी सदस्ये शामिल थे

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com