Connect with us

Faridabad NCR

केंद्रीय राज्यमंत्री ने राजीव कॉलोनी में एक करोड़ 16 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 फरवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश, प्रदेश सहित फरीदाबाद में पिछले 8 सालों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। गत 8 वर्षों के कार्यकाल में फरीदाबाद में जो तेजी से हाईवे और सडक़ें बनी है, उसके कारण फरीदाबाद की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है।
यह वक्तव्य केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को राजीव कॉलोनी के वार्ड नंबर-1 में पार्षद मुकेश डागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थिति को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्र की सरदारी व अन्य प्रतिष्ठित लोगों के हाथों द्वारा एक करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों का नारियल फोडक़र शिलान्यास करवाया। इन विकास कार्यों में 22 लाख रुपए की लागत से सेक्टर-55 में लगाए गए 6 मिनी ट्यूबवैल व लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सेक्टर-55 में बनकर तैयार हुआ ब्रम्हाकुमारी पार्क, सेक्टर-56 के श्मशान घाट में 24 लाख की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य, करीब 23 लाख की लागत से सेक्टर-56 के श्मशान घाट से प्रतापगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य सहित सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य भी शामिल है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में आए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विकास के कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। इस क्षेत्र के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट पास करवाए गए हैं। जल्द ही इन पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह 8 सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो देश और प्रदेश सहित फरीदाबाद भी विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। उनके द्वारा लिए गए कड़े फैसलों और परिश्रम के कारण ही भारत आगामी 2027 तक दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा आमजन के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण ही 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मिल रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष समस्याएं व विकास कार्यों की मांग रखी। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने तथा नए विकास कार्यों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बहीन ब्लॉक समिति सदस्य विजय रावत, ब्लॉक समिति सदस्य जय सिंह, क्षेत्र की सरदारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com