Connect with us

Faridabad NCR

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक गण ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का किया दौरा 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अक्टूबर। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार, 27 अक्टूबर को फरीदाबाद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जन  उत्थान रैली को भी संबोधित करेंगे। मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में जन उत्थान रैली की व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षण कर रहे थे। वहीं एडीजीपी कानून व्यवस्था संदीप खिरवार, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और  डीसी विक्रम सिंह ने भी तमाम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर पहलू पर नजर रखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी स्टेज, मीडिया गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सांस्कृतिक टीमों तथा ओबी वैन, महिलाओं तथा पुरूषों के उचित बैठने के स्थानों के निर्धारण निरीक्षण सहित रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी को जहां दायित्व सौंपा है, वह निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है। उनके अनुरूप सभी जिला विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मुस्तैद रहे।

पुलिस आयुक्त विकास अरोङा ने वीआईपी रूट, वीवीआईपी रूट, क्यूआरजी हॉस्पिटल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर -14, सेक्टर- 17 रोड आदि बारे बारिकी से अवगत कराया। वहीं डीसी विक्रम सिंह ने हेलीपैड, रैली स्थल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज स्थल और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने तथा आमजन के बैठने के स्थानों पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल बारे बारीकी से जानकारी दी। डीसी ने बताया कि प्रशासन की ओर से एडीसी अपराजिता को प्रशासन द्वारा और डीसीपी नितीश अग्रवाल को पुलिस विभाग के लिए रैली का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।

इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, विधायक नयन पाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं मीडिया नोडल अधिकारी सतबीर मान, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी साथ रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com