Connect with us

Faridabad NCR

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 सितम्बर। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं उर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा में जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं। लोगों द्वारा रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सामाजिक उत्थान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने आज रविवार को फरीदाबाद की बस्लेवा कॉलोनी के वार्ड नम्बर 29 में हीरा मन्दिर वाली गली में आरएमसी रोड़ का लोकार्पण किया। वहीं ओल्ड फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने तीन ट्यूबवेल तथा अनखीर गांव में तीन ट्यूबवेल और एक चौपाल का उद्घाटन कर किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सैनिक कॉलोनी में रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी टू में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात भी दी है। सैनिक कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविरों में पहुंच कर रक्तवीरों की हौसला अफजाई की। फरीदाबाद लोकसभा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा में अनेक स्थानों पर लोग जनहितैषी कार्यों की भागीदारी कर रहे हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। भारत में 37 करोड़ युवा शक्ति है। हम सबने मिलकर इस युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में इस युवा शक्ति के दम पर भारत पुनः विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और सबसे पुण्य का काम है। उन्होंने देश के युवाओं को ग्रामीण एवं सामाजिक विकास से जोड़ने को जरूरी बताया।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, प्रवीण भास्कर, सचिन, निवर्तमान कौसंलर छत्रपाल, सुन्दर भोर, डाक्टर सुरेन्द्र दत्ता, शेखर तंवर, पूर्व डीआईपीआरओ तिलक विधुङी, महिपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com