Connect with us

Faridabad NCR

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद के परिवार जनों और विरागंनाओ को किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद के परिवार जनों और विरागंनाओ को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बेहतर परफार्मेंस करने पर भी लोगों को सम्मानित किया गया। एफएमडीए और साइबर सुरक्षा पुलिस की झांकी पहले स्थान पर, एमसीएफ की झांकी दूसरे स्थान पर और डीआरडीए की झांकी तीसरे स्थान पर रही वही। गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यक्रमों में गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ पहले, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और गर्ल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा की छात्राएं तीसरे स्थान पर रही। परेड की टुकड़ियों में हरियाणा पुलिस पहले स्थान पर, हरियाणा पुलिस महिला दूसरे स्थान पर और भारत स्काउट गाइड तीसरे स्थान पर रही।
वहीं श्री सी०वी० रावल, चेयरमैन रावल एजुकेशन सोसायटी,श्रीमति मुनीश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ० सुप्रिया ढ़ाडा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़,श्री वैद्य अवतार सिंह, श्री सतीश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्लबगढ़,श्री नानक चंद तंवर, श्री देवेन्द्र गौड, पी०आर०टी०, श्रीमति नीलम चौधरी,श्री विनय मुदगिल फिल्ड कानूनगों, श्रीमति अनिता मलिक,श्री बृज मोहन शर्मा, एस०एस०आई० उप० नि० प्रदीप मोर, प्रभारी, पुलिस चौकी सै0-11, स०उप०नि० मुकेश कुमार, बैल्ट न०- 1421 / फरी0 रीडर सहायक पुलिस आयुक्त,श्री अनिल कुमार, कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त, श्रीमति रितु सिंगला, पी०एस०आई०, प्रवीण,सहायक उप निरीक्षक सत्यवीर, मुख्य सिपाही राममेहर सिंह,मुख्य सिपाही चरण सिंह, डॉ० मान सिंह,श्री दिव्यांश अत्रि, डी०एस० केयर फाउंडेशन सी-3549, प्रथम तल, ग्रीन फिल्ड कॉलोनी, गुरुद्वारा सिंह सभा, सैक्टर-15,श्री मुकेश कुमार शर्मा पुत्र श्री प्रकाश शर्मा,श्री भूदेव सिंह पुत्र श्री धर्मबीर,श्री उपेन्द्र, जिला परियोजना प्रबन्धक,श्री प्रवीन पटवारी,श्री जलालूदीन, पटवारी, श्री दलबीर सिंह, कानूनगों, मिस आरती पुत्र श्री जगत सिंह,मिस ज्योति धंकर पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह,मिस सृष्टि सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह,
श्री अशीष शर्मा, लेखा अधिकारी, श्री ओमबीर, वेतन लिपिक,श्री ऋषभ देव शर्मा, छात्र, जी०एस०एस०एसतिकोना पार्क,श्री हितेश, छात्र, जी०एम०एस०एस०एस०,कुमारी गुंजन, छात्रा,जी०एस०एस०एस० ऊंचा गांव, कुमारी लक्ष्मी, जी०एम०एस०एस०एस०. सै0-28, कुमारी प्रतिमा, छात्रा,जी०एस०एस०एस० अजरौंदा, श्री रतिराम बंसल पुत्र श्री गुरदयाल मल बंसल,कैप्टन प्रेम कुमार खन्ना, प्रेम खट्टर, श्री राव रघुबीर,रामकुमार, श्री गिरधारी लाल जुनेजा,आर०एएस०एस०,श्री लाला गिर्राज प्रसाद फतेहपुरिया अनाज मंडी, श्रीमति अंजना यादव, सहायक,
श्री संदीप, लिपिक पुत्र श्री घनश्याम, श्री सुनील, लिपिक, पुत्र श्री जलसिंह, श्री प्रवीन शर्मा,कम्प्यूटर ऑपरेटर,श्री देवदत्त शर्मा, श्री ललित शर्मा, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमति रेनू चौधरी, सुपरवाईजर,श्री साहिल डागर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रीमति गीतिका पोशन कॉर्डिनेटर,श्री विकल लोहिया, पी०एम०एम०वी०वाई० कॉर्डिनेटर, उप-निरीक्षक सर्वेश कुमार,महिला मुख्य सिपाही, इन्दू बाला,पी०एस०आई० जितेन्द्र सिवाही, जयप्रकाश,उप-निरीक्षक अश्वनी कुमार,
मुख्य सिपाही संदीप,सिपाही नरेश कुमार,सिपाही सरजीत,श्री नितेश कुमार, तकनीकी ऑपरेटर, डीआईपीआरओ, कार्यालय को बेहतर सेवाएं देने पर सम्मानित किया गया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com