Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आगामी 15 अगस्त को फरीदाबाद के पाली गांव के स्टेडियम में ऐतिहासिक कबड्डी मुकाबले और अन्य कई तरह की खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। रविवार सुबह पाली गांव की सरदारी ने उन्हें विधिवत निमंत्रण दिया और मंत्री जी ने कहा कि मैं सुबह पंचकूला में ध्वजारोहण के बाद पाली आ जाऊंगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा पाल गुर्जर को निमंत्रण देने पहुंचे भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने उन्हें बताया कि 15 अगस्त को पाली के स्टेडियम में कई राज्यों की कबड्डी टीमें भाग लेंगी। साथ में कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी । विजेता और उप विजेता टीमों को उचित इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई हैं। तमाम राज्यों की टीमों को निमंत्रण भेजा जा चुका है । पाली गांव पहुंचने पर सभी टीमों का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी जोरदार स्वागत किया जाएगा और सभी विजेता टीमों को उनके हाथों से पुरस्कार दिलवाया जाएगा। इस मौके पर पाली गांव के सरपंच रघुवीर सिंह, भारत चेयरमैन, गिरिराज सरपंच, आजाद भड़ाना, बिल्लू भगत जी, सोमवीर भडाना, करण सिंह प्रधान, गोवर्धन ब्लॉक समिति प्रधान, मनोज भड़ाना, जगत भड़ाना, विनोद भडाना, मलखान मेंबर, सत्तू भड़ाना, धनेश मेंबर, लाला भड़ाना, गौरव पहलवान, परविंदर पहलवान, श्री भड़ाना, बच्चू कोच आदि मौजूद रहे।