Connect with us

Faridabad NCR

हरियाली तीज पर तिगांव में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक राजेश नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
हरियाली तीज के अवसर पर तिगांव में वर्षों से आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक राजेश नागर भी पहुंचे। उन्होंने कुश्ती टीमों और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर आयोजक मंडल ने दोनों जनप्रतिनिधियों का फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रतियोगिता में पहुंचे सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल की जीत हार को मैदान तक ही रखना चाहिए। मन में किसी प्रकार का बैर नहीं पालना चाहिए। गुर्जर ने कहा कि खेल हमारे तन मन को सकारात्मक सोच प्रदान करता है और हमें जीवन के संघर्षों से भी जूझने की शक्ति देता है और आजकल तो खेल एक प्रोफेशन भी बन रहा है। इसलिए युवाओं को बड़े स्तर पर खेलों की ओर आना चाहिए और अपनी पसंद के खेलों को जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा हैं। हमारे सनातन धर्म में पर्वों के साथ खलों खासकर कुश्ती को जोड़ा रखा गया है। पर्वों पर दंगल और कुश्तियों का आयोजन हजारों वर्षों से हो रहा है। इनमें हमारे तिगांव की कुश्ती भी प्रसिद्ध है। जिसमें अनेक राज्यों से आई टीमें कुश्ती के करतब दिखाती हैं जिन्हें देखना रोमांचकारी होता है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ी सोना चांदी जीत रहे हैं और देश समाज का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से देश का नाम रोशन करने के लिए खूब खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों से कुश्ती टीमों ने भागीदारी की। इस दौरान 51 हजार की कुश्ती मोनू छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली और रेाहित चंदावली के बीच बराबर छूटी। वहीं 21 हजार की कुश्ती विक्की छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली और जोंटी हनुमान अखाड़ा के बीच और 11 हजार की कुश्ती सागर व रोहित के बीच बराबर पर छूटीं।
इस मौके पर यशपाल नागर, रोहित नागर, रिंकू सरपंच, पप्पू सरपंच, विक्रम प्रताप सिंह, दयानंद नागर, हरीचंद नागर, बाबू अधाना, रतन सिंह एडवोकेट, योगेश अधाना, धर्म प्रकाश नागर, अमन नागर, बिल्लू पहलवान, दुष्यंत नागर, वेद अधाना, धीरज अधाना एडवोकेट, तेज सिंह अधाना, सुरजीत अधाना, रघुवीर जैलदार, हेम अधाना, बाबा चरती, अमित भारद्वाज, अजीत सरपंच नीमका, कालू पहलवान, पवन अग्रवाल, सुखबीर अधाना, जेपी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दीपक गर्ग, जगदीश अधाना, कुलदीप गुप्ता, विरेंद्र भगतजी आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com