Faridabad NCR
त्रिपुरा में दो एकड़ जमीन देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहमत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समाजिक सहयोग के लिए जोगी समाज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने उन्हें गुरु गोरखनाथ की तस्वीर भेंट की।
महंत शिवनाथ जी महाराज सहित श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री से पूरे देश को उनके उम्मीद होने की बात कही। वहीं उनसे उनके लोकसभा क्षेत्र अथवा त्रिपुरा प्रदेश में कहीं भी समाजिक कार्यों के लिए भूमि दिलाने की मांग की। इस बारे में उन्होंने एक मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर श्रीमती प्रतिमा भौमिक ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि वह अगले महीने ही उनके लिए भूमि की उपलब्धता करवाने का प्रयास करेंगी। मंत्री ने कहा कि वह समाज के कार्यों से परिचित हैं और सर्वसमाज में समरसता लाने के लिए सभी को मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए। उन्हेें प्रसन्नता है कि जोगी समाज इस दिशा में कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के प्रतिनिधि पूरे देश में मौजूद हैं और अनेक जगहों पर सैकड़ों प्रकल्प चला रहे हैं। त्रिपुरा में मौजूद समाज के लोगों ने वहां सेवा एवं समाजिक प्रकल्प चलाने के लिए भूमि की जरूरत बताई है। भूमि प्राप्त हो जाने के बाद छात्रावास सुविधा के साथ एक स्कूल खोलेंगे। जहां बच्चे एक अच्छे माहौल में रहकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने हमारी मांग को पहली बार में ही मान कर हमें अनुगृहीत किया है। हम उनकी सहजता के भी कायल हो गए हैं।