Connect with us

Faridabad NCR

केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख माडंविया ने किया दो दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख माडंविया ने आज मानव रचना कैम्पस सूरजकुण्ड रोड़ पर दो दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर भाजपा के राष्टीय महामत्री तरूण चुघ, स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं, संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान),महापौर प्रवीण जोशी,,मानव रचना एजूकेशन इंस्टीटयूट के वाईस प्रेसीडेंट अमित भल्ला,पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा,पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता,भाजपा के गुरूग्राम इंचार्ज संदीप जोशी, ,भाजपा जिलाध्यक्ष पकज पूजन रामपाल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा,राजेश पटेला,एडवोकेट सुरेन्द्र देशवाल,पंकज सिंगला,जितेन्द्र गुप्ता,श्रीमति सोनिका हंस,दमन कुमार,अशोक ढल,कविश अग्रवाल भी मौजूद रहे। खेल मंत्री ने बॉल को उछालकर मैच की शुरूआत की। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिव्यांग हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप देश को गौरवांवित नहीं कर सकते। हमारे ‘दिव्यांग’ खिलाड़ी हमें गर्व करने के कई मौके दे रहे है। श्री मांडविया ने कहा कि पेरिस पैरालिंपिक से लेकर पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक दिव्यांग एथलीटों ने खेल के क्षेत्र में देश के लिए उपलब्धियां हासिल की है। राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है और आपको अपनी सफलता का उपयोग विभिन्न मंचों पर अधिक युवाओं को प्रेरित करने के लिए करना चाहिए। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं ने कहा कि निशक्तों को जो व्यक्ति हीन व कमजोर समझते है। वे खुद ही छोटी सोच वाले है। भगवान की रचना में किसी को ज्यादा मिलता है तो किसी को कम मिलता है,जिनको ज्यादा मिलता है,यह उनका दायित्व बनता है कि वे कमजोर की मदद करें। मनुष्य जीवन में दूसरों के लिए कितने भलाई के काम कर सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि दिव्यांग खिलाडियों में उत्साह देखते ही बनता था उनके हौसले और जूनून को देखकर नहीं लगता था कि वे दिप्यांग है। उन्होनें बताया कि पहला मैच दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीम के बीच हुआ जिसमें दिल्ली विजयी रही,दूसरा मैच हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश विजयी हुआ,तीसरा मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली विजेता रही। मंच संचालन बृजमोहन भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर सुमन सिहाग, रोहित चौधरी, हैरी, ममता, मोहित कुण्डु सहित कई लोग मौजदू थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com