Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 अगस्त। यूनिवर्सल अस्पताल ने एक 47 वर्षीय मरीज, जिसके हार्ट की तीनों नसें ब्लॉक थी, उसकी सफल बाईपास सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए इस मौके पर यूनिवर्सिल अस्पताल के हृदय, नस व फेफड़े रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश जैन ने बताया कि नीलम-बाटा रोड निवासी 47 वर्षीय भीलम नामक व्यक्ति उनके अस्पताल में सीने में तेज दर्ज होने पर दाखिल हुआ था। जांच करने पर पता चला कि उसकी तीनों नसें ब्लॉक हैं, जिनमें एक नस 100 प्रतिशत, दूसरी 80 से 90 प्रतिशत तक तथा तीसरी 70-80 प्रतिशत तक ब्लॉक थी। मरीज की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसकी बाईपास सर्जरी करने का फैसला लिया और छल्ले डालकर सफल इलाज किया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और अगले एक-दो दिन में घर चला जाएगा।
डॉक्टर जैन ने बताया कि उनका अस्पताल गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों का रियायती दरों पर इलाज करने के लिए जाना जाता है, इसी योजना के तहत उक्त गरीब व्यक्ति का भी इलाज किया गया।
इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीति अग्रवाल, फीजिशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. परितोष मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. तनीर मकबूल, डा. अशोक चौधरी, डॉ. रवि, डॉ. सरफरात पाशा, डॉ. सूचि, डॉ. जहांगीर मलिक तथा डॉ. अनुज आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।