Connect with us

Faridabad NCR

असंगठित कामगार 31 दिसम्बर तक बनवा सकते है ई-श्रमिक कार्ड : उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 दिसंबर। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटा एकत्र करने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे है। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि मनरेगा, मिड डे मील, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर, रेहड़ी-फड़ी वाले, दूध बेचने वाले, मछुआरे, प्रवासी मजदूर, दुकानदारों व अन्य असंगठित श्रमिकों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्ड ऐसे सभी क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के बन सकते हैं जिनका कहीं ईपीएफ व पीएफ आदि ना कटता हो तथा वे इनकम टैक्स पेई ना हो। ऐसे पात्र श्रमिक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।उन्होंने बताया कि ई-श्रमिक कार्ड बनने के बाद उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। कार्डधारक के परिजनों को दुर्घटना में हुई मौत अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से विकलांग होने पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एक लाख का अनुदान दिया जाता है। पंजीकरण के लिए ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कामगार स्वयं भी ई-श्रम डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी अटल सेवा केंद्रों पर भी जाकर मुफ्त में पंजीकरण करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि असंगठित कामगारों के ई-श्रमिक कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रमिक कार्ड के द्वारा किया जाएगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकार से मदद प्राप्त करने में आसानी होगी। जिला में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य अटल सेवा केंद्र व सरल केंद्र पर नि:शुल्क किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर भी यह पंजीकरण किए जा रहे हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com