Connect with us

Faridabad NCR

जनसहभागिता व पारदर्शिता से होगा शहरी विकास : डी एस ढेसी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में जिला फरीदाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविज़नल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ तीसरी अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित की गई।

शहरी विकास सलाहकार डी एस ढेसी ने बताया कि प्रदेश सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता में रखते हुए शहरों की मौलिक संरचनाओं और सेवाओं को आधुनिकतम मानकों के अनुरूप ढालना चाहती है। ऐसे में हमें तकनीक आधारित योजनाओं और जनसहभागिता पर बल देते हुए योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा। बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

शहरी विकास प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो आम नागरिकों के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, उनमें पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में सड़क, ड्रेनेज, जल निकासी, बिजली आपूर्ति जैसी सार्वजनिक सुविधाएं प्रभावित हैं, वहां विभागीय समन्वय के माध्यम से तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिससे जनसुविधाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित हो सके।

जेवर एक्सप्रेस वे व कालिंदी कुंज मार्ग को लेकर कार्यों में लाए तेजी
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने समन्वय बैठक में जेवर एक्सप्रेस वे और कालिंदी कुंज मार्ग से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कालिंदी कुंज मार्ग पर एक किलोमीटर लंबे खंड के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रस्तावित कर दी गई है, जिससे परियोजना को जल्द ही कार्यान्वयन स्तर पर लाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी अवगत कराया कि एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, और इसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।
वर्ष 2026-27 की परियोजनाओं के लिए अभी से तैयार हों एस्टीमेट
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने जिला स्तरीय समन्वय बैठक में एफएमडीए को निर्देश दिए कि सड़कों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों के लिए अनुमान (एस्टीमेट) अभी से तैयार किए जाएं ताकि आगामी वित्त वर्ष 2026-27 में इन प्रस्तावों को समय पर हाई परचेज कमेटी में प्रस्तुत किया जा सके और कार्यों की स्वीकृति मिलते ही नया कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके।

अमृत सरोवरों के निर्माण एवं जल शुद्धिकरण व्यवस्था की समीक्षा
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अमृत सरोवर मिशन के अंतर्गत जिले में निर्मित सरोवरों की प्रगति एवं उनकी जल शुद्धिकरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जानकारी ली कि किन-किन स्थानों पर अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और वहां किस प्रकार की जल उपचार प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरोवरों में पानी की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु उचित ट्रीटमेंट प्लांट या तकनीकी समाधान सुनिश्चित किए जाएं, ताकि ये जलाशय वर्ष भर स्वच्छ, उपयोगी और पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी बने रहें।

एसटीपी मिर्जापुर से मास्टर सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर
अमृत-1 योजना के अंतर्गत खेड़ी ब्रिज से एसटीपी मिर्जापुर तक 1800 मिमी व्यास की मास्टर सीवर लाइन बिछाने का कार्य की समीक्षा की गई। इस संबंध में  प्रोग्रेस बैठक अगले सप्ताह  आयोजित होने पर सहमति बनी।
इस परियोजना को नगर निगम फरीदाबाद (MCF) द्वारा गति प्रदान की गई है।  अब फीडिंग लाइन की स्थापना कर  शहरी सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके।

ग्रेटर फरीदाबाद में विकास कार्यों की राह हुई स्पष्ट
ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी से संबंधित विकास कार्यों को गति देने के लिए एचएसवीपी द्वारा प्रमुख बाधाओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में इन 5 प्रमुख अवरोधों को शीघ्र दूर कर कार्यों को पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया गया। इससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास सुनिश्चित होगा और नागरिकों को अपेक्षित लाभ मिल सकेगा।

स्ट्रीट लाइट रखरखाव हेतु MCF को जिम्मेदारी सौंपने का प्रस्ताव
एफएमडीए द्वारा नीलम फ्लाईओवर, सेक्टर 15/15A समेत कई सड़कों पर नई स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की जा रही हैं। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि इन लाइट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम फरीदाबाद (MCF) को सौंपी जाए, ताकि पूरे शहर में एकल एजेंसी द्वारा बेहतर समन्वय के साथ रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।

जलभराव की स्थिति में सुधार, शेष क्षेत्रों के समाधान पर जोर
शहरी विकास प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान शहरी जलभराव की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली कि किन-किन स्थानों पर जलभराव की समस्या में राहत मिली है तथा किन क्षेत्रों में अब भी सुधार की आवश्यकता है। श्री ढेसी ने विशेष रूप से बल्लभगढ़ अनाज मंडी एवं बस स्टैंड क्षेत्र का उल्लेख करते हुए इन स्थलों पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने तथा आवश्यक तकनीकी व संरचनात्मक उपायों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में डिविज़नल कमिश्नर संजय जून, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के डिप्टी सीईओ अमित मान, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com