Connect with us

Chandigarh

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने ली मेयर परिषद की बैठक 

Published

on

Chandigarh Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 सितंबर। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज मेयर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छता अभियान और शहरी विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया गया, ताकि प्रदेश के सभी नगर निगम स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बन सकें।
बैठक में मंत्री श्री गोयल ने निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़े के दौरान सभी नगर निगमों में स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने सभी मेयरों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, कचरा प्रबंधन, और सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस साल के अंत तक सभी नगर निगमों में स्वच्छता सर्वेक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत निगमों की स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। उन्होंने मेयरों से अपील की कि वे इस सर्वेक्षण को गंभीरता से लें और अपने क्षेत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं।
बैठक में श्री विपुल गोयल ने सभी मेयरों से उनके नगर निगमों में चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधियों को मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट और सीवरेज व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को आम जनमानस की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुरूप पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। मंत्री ने सभी मेयरों और निगम अधिकारियों को स्वच्छता और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए। इसके लिए जनसहभागिता को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने मेयरों से अपील की कि वे स्थानीय निवासियों, स्वयंसेवी संगठनों, और युवाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल करें।
बैठक में मंत्री ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े के लिए सभी नगर निगमों को अपनी तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता, वृक्षारोपण और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह पखवाड़ा न केवल स्वच्छता बल्कि सामुदायिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। श्री गोयल ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने जोर दिया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। इस बैठक शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता और विभिन्न निगम परिषद के मेयर उपस्थित रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com