Connect with us

Hindutan ab tak special

उर्वशी रौतेला, रराइ लक्समी, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा,राजीव ठाकुर,गुरप्रीत कौर चढ़ा, शिबानी कश्यप, प्रशांत वीरेंदर शर्मा जी की उपस्थिति देखी गयी

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : “डॉ. एस द लेजेंड” अभिनेता लेजेंड सरवनन की यह डेब्यू फिल्म है। जिस मैं शॉपिंग स्टोर के मालिक का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी अद्भुत है यह अभी तक के फिल्मो से काफी हट कर इसे बनायी गयी है। ट्रेलर लॉंच मैं कपिल शर्मा शो की टीम से कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और राजीव ठाकुर, ने शाम को ओर भी रंगलिन बना दिया।

इस मे अभिनेता लेजेंड सरवनन के साथ नज़र आएंगे – उर्वशी रौतेला, गीतिका, पुगाज़, स्वर्गीय विवेक, योगी बाबू,वामसी कृष्ण विजयाकुमार, प्रभु, नासिर,सुमन,थम्बी रमैया, रोबो शंकर, मायिलसामी, हरीश पारदी, मुनिकांत, मंसूर अली खान, राहुल देव, लिविंगस्टन,वामसी कृष्णा, सिंगमपुली, लोलू सबा मनोहर, अमुथवनन, केपीवाई योगी, सेल मुरुगन, लठा, सचू,पूर्णिमा भाग्यराज, देवदर्शिनी, आईरा, दीपा शंकर, मास्टर अश्वनाथ और भी कही नज़र आएंगे।

जेडी-जेरी द्वारा निर्देशित, फिल्म में आर वेलराज द्वारा चलचित्रण, रूबेन द्वारा संपादन, कलाकृति का ध्यान एसएस मूर्ति ने रखा, संवाद पट्टुकोट्टई प्रभाकर के हैं, स्टंट कोरियोग्राफी एनल अरासु द्वारा, और राजू सुंदरम, बृंदा, दिनेश ने कोरियोग्राफी की है।

वैरामुथु, काबिलन, पा विजय, कार्की ने बेहद सुंदर गीत लिखे हैं। हैरिस जयराज द्वारा गाना रचित किया गया हैं।

“डॉ.एस.द लेजेंड” यह फिल्म मैं न केवल इमोशंस है बल्कि इस मैं ऐक्शन, प्यार और कॉमेडी का पूरा मिश्रण है। २८ जुलाई को सिनेमा घरो मे पेश किया जायेगा। तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओ मे देखा जायेगा।

अपनी बेहद खुशी जताते हुए लेजेंड सरवनन कहते है – “डॉ.एस.द लेजेंड यह मेरे लिए बहुत खास है यह मेरी डेब्यू फिल्म है। और उसे भी बेहतर इस फिल्म मैं बहुत ज़्यादा एंटरटेन के साथ रोमांस, भाव, ऐक्शन और प्लॉट ट्विस्ट भी नज़र आएगा। २८ जुलाई २०२२ को सभी सिनेमा घरो मैं पेश किया जायेगा। मैं आशा करता हु की “डॉ.एस.द लीजेंड” का ट्रेलर आप सभी को बहुत पसंद आए।”

हिंदी वितरण,गणेश फिल्म्स नंबीराजन – रजनीकांत स्टारर शिवाजी सहित कई फिल्मों का वितरण किया, एवीएम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित कई फिल्में, डॉन, चेक्का चिवंता वामन, रावणन, मास्टर और नानुम राउडी थान।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com