Faridabad NCR
देवभूमि की महान परंपरा उत्तरायणी कौतिक का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : उत्तरायणी कौतिक का आयोजन NH4 कम्युनिटी सेंटर फरीदाबाद में टीम ओमप्रकाश गॉड द्वारा किया गया। जिसमें एसजीएम नगर की सभी उत्तराखंड की संस्थाएं एवं कीर्तन मंडलीयान आयोजक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी विजय प्रताप जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बेणुका प्रताप जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल रावत जी ने की और विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री संजय धर्मोड़ा जी वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली मौजूद रहे और श्री गौतम सजवान वाइस प्रेसिडेंट इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड के हजारों लोगों ने शिरकत की और देवभूमि की संस्कृति एवं लोक संगीत का भरपूर आनंद उठाया। मुख्य अतिथि चौधरी विजय प्रताप जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति एवं संस्कृति के साथ मेलजोल को बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं मगर अपनी संस्कृति अपनी धरती से जुड़े रहे श्री संजय शर्मा धर्मोड़ा जी ने कहा कि हमें अपनी दूध बोली का प्रसार अपने बच्चों को भी सिखाना चाहिए। आयोजक संस्थाओं में प्रमुख रूप से उत्तरांचल जन कल्याण समिति राकेश रावत जी अध्यक्ष कुमाऊं सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ भुवन पंत अध्यक्ष उत्तराखंड युवा मंडल मनोज गोसाई अध्यक्ष एवं एसजीएम नगर की सभी महिला कीर्तन मंडली का भरपूर योगदान व सहयोग रहा। मंच का संचालन श्री महेंद्र सिंह बिष्ट महेश जी ने किया। मुख्य अतिथि ने भी मंच संचालन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्री यशपाल रावत, संजय शर्मा, देव सिंह गोसाई, हर्ष सिंह बंगारी, यशपाल सिंह बंगारी, प्रेम बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन पंत, अध्यक्ष कुमाऊ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ रावत बिल्लू भाई, सुमित भटट, ललित मनराल राकेश रावत, मनोज गोसाई, मनोज सजवान, राकेश पंडित, दिलवर असवाल, देवघर गैरोला, राकेश रावत, कैलाश पंथ, सुनील सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह, विजय रावत, राजेश बैंसला, सागर भंडारी, राहुल नेगी, प्रवीन नेगी, उमेद गोसाई, दीपक नेगी, आरजे मेहता, विनोद कौशिक, भारत भूषण आर्य, अनिल रावत, गणेश नेगी, ज्वाला सिंह, सुनील चौहान, मोहित शर्मा, अशोक थपलियाल,अमित रावत, राजेंद्र कंडारी आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती सुनीता ओम प्रकाश गॉड एवं ओम प्रकाश गौड़ ने सभी फरीदाबाद की, उत्तराखंड की संस्थाओं का और एसजीएम नगर की सभी उत्तराखंड की संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।