Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में वैक्सीनेशन कैंप लगाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :11 सितंबर। राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में कोविड टीकाकरण का कैम्प बी. के अस्पताल और भारत विकास परिषद, केशव शाखा, फरीदाबाद के सहयोग से लगाया गया। महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्रीमती मोना व श्री प्रवीण कुमार और एनसीसी आर्मी इकाई के प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार तथा एनसीसी नेवी इकाई के प्रभारी अमृता श्री व डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में इस कैम्प का आयोजन हुआ। दोनों इकाइयों के कैडेटों ने इस कैम्प को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। इस कैम्प का सफल आयोजन डॉ राकेश पाठक के देखभाल में संभव हो पाया। टीकाकरण महाविद्यालय परिवार के सदस्यों और विद्यार्थियों के साथ साथ बाहरी लोगों के लिए भी था। बाहर से काफी लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी इसमें सुनिश्चित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी का इस कैम्प को लगाने के पीछे यह उद्देश्य था कि महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का टीकाकरण पूरे 100 % हो और वो इस उद्देश्य में बखूबी सफल हुए। बी के अस्पताल के सभी डॉक्टरों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार तथा डॉ राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य महोदय डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहे कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में इन डॉक्टरों के योगदान को इतिहास के स्वर्ण पृष्ठों पर लिखा जाएगा।