Connect with us

Faridabad NCR

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 18 से 45 व 45+ सभी आयु के लोगों के लगाए जाएंगे वैक्शीनेशन : डाँ रणदीप सिंह पुनिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जून। सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पुनिया ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता,कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।
सीएमओ डाँ रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।
पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है।
जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे।
टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि
बुधवार को 15 जून तक 8 लाख 90 हजार 256 लोगों की टेस्टिंग और  6 लाख 90 हजार लोगों को वैक्शीनेशन किया जा चुका है।
डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि 17 जून वीरवार को 18 वर्ष की अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्शीनेशन किए जाएंगे।
उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर यूपीएचसी, एसी नगर यूपीएचसी, अनंगपुर, आत्मादपुर, यूपीएचसी, बल्लभगढ़, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, भीम बस्ती यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, फरीदाबाद डीएच, डबुआ यूपीएचसी, धौज पीएचसी, ईएसआई -1, ईएसआई- 2, ईएसआई -3, ईएसआई -4, ईएसआई -5, ईएसआई-6,
ईएसआई -7, ईएसआई सेक्टर- 55, ईएसआई और डीआईएसपी सेक्टर -8, फरीदाबाद पीपीसी, फतेहपुर तेगा पीएचसी,
एफआरयू -1 एमएच, एफआरयू -2 एमएच, हरि विहार यूपीएचसी, खेड़ी कलां सीएचसी, मेवला महाराजपुर यूपीएचसी,
मुजेसर यूएचसी, नंगला यूपीएचसी, पाली पीएचसी, पल्ला पीएच, प्रतापगढ़ यूपीएचसी, संजय कॉलोनी यूएचसी, सारण यूपीएचसी, सेहतपुरा यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएचसी, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सूरजकुंड जिला सिविल डिस्पैंसरी, सेक्टर- 2, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, छाँयसा पीएचसी, दयालपुरा पीएचसी, पन्हेरा खुर्द पीएचसी, मोहना पीएचसी, कुरली सीएचसी, तिगांव पीएचसी, फतेहपुर बिलोच पीएचसी में वीरवार को 18 से 45 व 45+ आयु के सभी लोगों स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव के लिए वैक्सीनेशन की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com