Connect with us

Faridabad NCR

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन अनिवार्य : उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 मई। उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 35945 लोगों को बुस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 3987272 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ मान सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1362498 लोगों को पहली और 1105797 लोगों को दूसरी और 3329 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई।

डॉ सिंह ने आगे बताया कि आज 40144 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम ,39808 को दूसरी और 7567 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13373  को प्रथम ,13603 को दूसरी और 1845 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 18 से 59 व 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं ।

डॉ मान सिंह ने आगे  बताया कि जिला में आज 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 53301 बच्चों को पहली तथा 13262 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 109387 किशोरों को पहली व 67946 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।

डॉ मान सिंह ने आगे बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नागरिकों को सभी  टीकाकरण केन्द्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। वहीं बूस्टर डोज़ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनको भी उपरोक्त केन्द्रों पर कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। वहीं सेक्टर स्थित में स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।

शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक अस्पताल/बीके में जाकर अपना कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा रही है। यहाँ दूसरी डोज़ के रूप में भी स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशील्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। वीवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन के कुल स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए ऑफलाइन माध्यम से स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बूस्टर डोज़ के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान के तहत कल जिला के विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन कार्य देख रहे फरीदाबाद  के उप सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। वहीं वीरवार को जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

जिला में विभिन्न आयु वर्ग के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र व जिला के विभिन्न स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का पहला व दूसरा व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को केन्द्रों पर कॉवेक्सीन का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज़ टीका लगाया गया।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप-सिविल सर्जन डॉ मान सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वह इस प्रकार है। अन्य जगहों पर बनायें गए अस्थायी केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की व केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगी। डॉ. सिंह ने सभी जिलावासियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों व बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com