Faridabad NCR
वैश्य अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा मेधावी व होनहार बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वैश्य अग्रवाल समाज की सेवा में समर्पित संस्था “वैश्य अग्रवाल मित्र मंडल फरीदाबाद” द्वारा वैश्य अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका-2023 के विमोचन का कार्यक्रम सूरजकुंड रोड स्थित, वृंदावन ग्रैंड के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे न्यायाधीश ए. एस. मंगला जी, सुमन मंगला जी, हरको बैक के चेयरमेन ठाकुर हुकुम सिंह भाटी,संस्था के प्रधान मुंशीलाल अग्रवाल, राकेश गर्ग वृंदावन स्वीट्स, अंकुश नरेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, ओ. पी. बंसल, युगल मित्तल, गोविंद गोयल एडवोकेट,सीमा जैन आदि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उपस्थित अग्र बंधुओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की सामूहिक आरती से संपूर्ण वातावरण अग्रसेनमय हो गया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों के मेधावी व होनहार बच्चों को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें निपुण गुप्ता,प्राची अग्रवाल,यश जैन, नवोदिता अग्रवाल,तनिष्क अग्रवाल,मोक्ष गुप्ता,कृतिका अग्रवाल,शुभम गोयल, दिशा अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में तथा युवांस गुप्ता, रियांश गुप्ता तथा इशिका गुप्ता को खेलों में जिला और राष्ट्रीय लेवल पर पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रधान मुंशी लाल अग्रवाल व राजकुमार गुप्ता, ओम प्रकाश बंसल,एडवोकेट गोविंद गुप्ता,बी एल अग्रवाल,आनंद गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता,विपुल गर्ग,सत्यदेव गुप्ता,सुरेंद्र मित्तल,जयचंद अग्रवाल, अजय कुमार बंसल,गौरव कुमार, असीम गुप्ता, नीरज गर्ग, मूलचंद गर्ग,श्याम सुंदर गोयल,गोविंद गोयल एडवोकेट जी ने सभी का तहे दिल से स्वागत किया।
समारोह में फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं एनसीआर के गणमान्य व्यक्तियों में विनेश अग्रवाल,राकेश गर्ग,महेश मित्तल,मास्टर दुलीचंद अग्रवाल, उमाशंकर गर्ग, कैलाश चंद गर्ग , कन्हैया लाल गर्ग, मुरारी लाल गर्ग सुरेंद्र मित्तल, विनोद गर्ग ,मनीष अग्रवाल,विनोद अग्रवाल एडवोकेट,लक्की सिंगला एडवोकेट ,प्रमोद गुप्ता एडवोकेट,पी सी गुप्ता,विजय बंसल,नानक चंद अग्रवाल,रवि गुप्ता,पंकज गोयल,जयप्रकाश अग्रवाल, तेजपाल गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।