Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 दिसम्बर। अनाज मंडी बल्लभगढ़ कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री की भरपूर प्रशन्सा की गई।
सुशासन दिवस के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा सरकारी पदों के आवेदन में वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना पर यूथ फॉर न्यू हरियाणा ने गहरा हर्ष जताया है। यूथ फॉर न्यू हरियाणा का मानना है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। इस नई पहल से जहां प्रदेश के युवाओं को बार-बार फॉर्म भरने की दिक्कतों से निजात मिलेगी। साथ ही फॉर्म भरने के नाम पर लिया जाने वाले शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।
यूथ फॉर न्यू हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल युवाओं के सच्चे हितैषी है। इसलिए उन्होंने सुशासन दिवस के मौके पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। इस नई पहल से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए एक जनवरी से अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आवेदक को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा और तीन साल में एक बार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
विमल खंडेलवाल ने कहा है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना न्यू हरियाणा के सुशासन संकल्प को और सुदृढ करेगी। साथ ही सरकारी नौकरियों में और अधिक पारदर्शिता लाने में मददगार साबित होगी। इस योजना के लागू होने से युवाओं में अपार खुशी का माहौल है। इस योजना के लागू करने पर जल्द ही यूथ फॉर न्यू हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री का आभार भी जताएगा। इस मौके पर सचिन गुप्ता, मधुसूदन माटोलिया,पवन, विशाल,दीपक,रोहित,सुनील काँवरा, मनीष गुर्जर उपस्थित थे।