Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्याल फ़रीदाबाद में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता व सन्तोष अग्रवाल (संस्थापक व जनरल सचिव हरियाणा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन) के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत हरियाणा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन नेहरू महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा कौशल में पारंगत करेंगे। इस समझौता ज्ञापन को नेहरू महाविद्यालय ने वुमेन सैल के अन्तर्गत हस्ताक्षरित किया। समझौता ज्ञापन के समय वीमेन सैल कन्वीनर श्रीमती चारू मिड्डा, डा. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजपाल, श्री मनीष मित्तल, श्री रजेश शर्मा, श्री ए.आर. अहलुवालिया (एन.जी.ओ. अक्षय पात्र) डा. राजेन्द्र कुमार, श्रीमती तरुण अरोडा, श्रीमती अरुण लेखा, मिस श्वेता चौधरी (अन्तर्राष्ट्रीय शूटर) मौजूद रहे। इस समझौता ज्ञापन से इस क्षेत्र की छात्राओं में आत्मविश्वास आत्मरक्षा व सशक्तिकरण की भावना प्रबल होगी और राष्ट्र की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की योजना को बल मिलेगा।

नेहरू महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय विकास परिषद, बी.के. हॉस्पिटल तथा नेहरू कॉलेज के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस कैम्प को सफ़ल बनाने में डॉ. रजेन्द्र कुमार, अमृता श्री, डॉ. मोना, डॉ. गिरिराज, डा. विवेक आनन्द, डॉ. अशोक अहलावत डॉ. दुर्गेश शर्मा का सहयोग रहा। मुख्य अतिथी के रूप में उपायुक्त फ़रीदाबाद जितेन्द्र यदव, IAS रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सी.एम.ओ. डा. गजराज उपस्थित रहे। मुख्य अतिथी माननीय उपायुक्त श्री जितेन्द्र यादव जी का स्वागत, प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजपाल तथा अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया प्राचार्य जी ने छात्र छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

महाविद्यालय में वुमेन सैल के अन्तर्गत “मैंनेजिंग इमोशन्स” विषय पर लैक्चर का आयोजन हुआ जिसमें साइकोलोजिस्ट प्रियंका त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को परिस्थितिनुरूप इमोशनल मैंनेजमैंन्ट पर व्याख्यान दिया।

इस सब गतिविधियों के साथ साथ अहम गतिविधि ये भी रही कि प्लेसमेंट सैल के तहत एक सैमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रोयो टैक्नोलोजी से श्री मनीष कुमार व श्री दिनेश शर्मा ने “एम्प्लॉयमेन्ट अपर्च्यूनिटी इन डाटा साइंस” विषय पर व्याख्यान दिया और विद्ध्यर्थियॉं को डाटा एनालिसिस व डाटा कलेकशन क्षेत्र मे रोजगार के विषय में बताया सैमिनार को सफल बनाने में डा. प्रतिभा चौहान, डॉ सुरेन्दर कुमार, श्रीमती सोनिका, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती ललिता चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com