Connect with us

Faridabad NCR

ऊर्जा संरक्षण (एनर्जी कंजर्वेशन) सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता के निर्देशन में आज राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3, फरीदाबाद में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग फरीदाबाद के तत्वाधान में ऊर्जा संरक्षण (एनर्जी कंजर्वेशन) सप्ताह के दौरान निबंध, स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के चार स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थियों में भाग लिया। सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा को देखते हुए एनर्जी कन्वेंशन के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमान रविकांत शर्मा वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उनके साथ अक्षय ऊर्जा विभाग से अमित अग्रवाल मौजूद रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रवेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र ने किया।

निबंध लेखन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3 की अंजू कक्षा ग्यारहवीं ए और मुस्कान पांडे कक्षा नौवीं ए,  द्वितीय स्थान राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3 से महक सैनी, कक्षा दसवीं ए, और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाकरी से साक्षी कक्षा दसवीं ए तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5 की सोनिया, कक्षा बारहवीं ई और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाकरी से धीरन कक्षा नौवीं बी के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाकरी से भावना, कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय स्थान राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी से शालिनी, कक्षा नौवीं ए और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाकरी से मोहित शर्मा तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5 से नसरा ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3  से नरेंद्र, कक्षा ग्यारहवीं एफ, द्वितीय स्थान राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 से अजय कक्षा ग्यारहवीं सी और राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 से दिशा कक्षा नौवीं ए तथा तृतीय स्थान राजकीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 से विजय मौर्या और रूचि ने प्राप्त किया।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग फरीदाबाद के द्वारा सभी बच्चों को एलईडी बल्ब वितरित किये गए।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री राजेश शर्मा, श्रीमति शिप्रा, श्रीमति मधुबाला, श्रीमती सुषमा एवं श्री यशपाल शास्त्री ने प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com