Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत भाषण, निबंध लेखन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। आयोजन, आदरणीय प्राचार्य डॉ सी. एस वशिष्ठ के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में वोटर्स क्लब द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन, आयोजन समिति डॉ राजविंदर कौर, डॉ अंकिता, डॉ कंचन जमीर एवं डॉ वंदना द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ नीनू सैनी, डॉ सरिता त्यागी, डॉ कंचन जमीर ने विभिन्न स्तरों पर जैसे की विषय की प्रासंगिकता, तथ्यों की सटीकता, भाषा की स्पष्टता, सामाजिक व नैतिक संदेश तथा प्रभावशाली प्रस्तुति पर आंकलन करते हुए निर्णय दिया। भाषण प्रतियोगिता में अनुराग मिश्रा एम ए मैथ II, यश कालरा बी एस सी III, भागीरथ एम ए इंग्लिश II को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। निबंध लेखन एवं स्लोगन लेखन में यश कालरा, बी एस सी III ने शीर्ष स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान का महत्व बताते हुए जीवन में मतदान करने का संकल्प दिलाया।