Faridabad NCR
विश्व युवा कौशल दिवस पर रेडिएंट स्कूल तिगांव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर रेडिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव तिगांव में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम MY भारत, फरीदाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय के डायरेक्टर पवन कुमार और प्रिंसिपल अर्चना कात्यान ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर पवन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को इस दिवस के महत्व और उद्देश्यों से अवगत कराते हुए हुई। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। MY भारत फरीदाबाद से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्ष कौशिक (गांव फरीदपुर) ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2025 में विश्व युवा कौशल दिवस की थीम “एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण” है। इस वर्ष इस दिवस की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तपस, द्वितीय स्थान ध्रुव तथा तृतीय स्थान परमीत नागर ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान हर्षिता और तृतीय स्थान लक्षिता एवं हर्ष को मिला।
निबंध लेखन में कीर्ति ने प्रथम, अंजली सरधाना ने द्वितीय और ईशा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को MY भारत फरीदाबाद के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक सतेंद्र कुमार ने प्रभावशाली ढंग से किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल अर्चना कात्यान ने युवाओं को सकारात्मक सोच, नवीन कौशल और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अजय नागर, कुसुम मलिक, प्रिया कौशिक सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।