Faridabad NCR
वेदांत गर्ग ने फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम देशभर में किया गौरवान्वित : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नीट की परीक्षा में फरीदाबाद के रहने वाले छात्र वेदांत गर्ग ने हरियाणा में प्रथम स्थान तथा ऑल इंडिया में 32वां स्थान हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। वेदांत गर्ग को एमबीबीएस में दिल्ली ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (एम्स) में दाखिल मिला है। वेदांत गर्ग की इस उपलब्धि पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने उनके सेक्टर-16 स्थित निवास पर पहुंचकर उनका बुक्का भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ललित नागर ने कहा कि वेदांत गर्ग ने अपनी मेहनत और काबलियत के दम पर न केवल फरीदाबाद बल्कि हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन करने का काम किया है, इस युवा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। श्री नागर ने वेदांत गर्ग के पिता हेमंत गर्ग, माता डा. रीना गर्ग को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेटे ने नीट परीक्षा में जो कारनामा किया है, उसकी पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि वेदांत अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा है और अन्य छात्र-छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करके अपने व अपने परिवार का नाम इसी प्रकार रोशन करना चाहिए। ललित नागर ने गर्ग परिवार को बधाई देते हुए वेदांत गर्ग की उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा 2023 में वेदांत गर्ग ने 720 में से 710 अंक हासिल करके हरियाणा में पहला और देशभर में 32वां स्थान हासिल किया। वेदांत के पिता हेमंत गर्ग सेक्टर-16ए में पोस्टमास्टर है, जबकि उनकी माता जेसी बोस यूनिवर्सिटी वाइएमसीए फरीदाबाद में गणित की प्रोफेसर है। इस मौके पर बालकिशन वशिष्ठ, कमल चंदीला, गंगाराम जाट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।