Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने चोरी के आरोपी को नाजायज असला सहित थाना खेडी पुल के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान हरीचंद निवासी गांव बढा थाना सदर पलवल हाल निवासी भतौला फरीदाबाद के रुप में हुई है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया की पुलिस को गुप्त सूत्रो से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हरीचंद को थाना खेडी पुल के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त आरोपी से तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक जिंदा रोंद 315 व चोरी शुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां उत्तर प्रदेश के शहर कोसी में गया था वहा किसी अंजान व्यक्ति से एक देसी कट्टा, एक जिंदा रोंद 4500/- रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि वह काम की तलाश में था कोई काम न मिलने पर पैसे कमाने के लिए एक मोटरसाईकिल सिटी बल्लबगढ़ के क्षेत्र से चोरी की थी।
पुलिस टीम ने आरोपी को आज पेश अदालत किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।