Faridabad NCR
वाहन चोर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2022/05/94165a6a-b0d2-4070-b870-a95c6de6cddc.jpg)
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिवम उर्फ साहिल उर्फ रोहित ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर-17 बाई-पास रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को थाना सेक्टर-8 के एरिया से चोरी किया था। आरोपी नशे का आदि है जो कि अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।