Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा NIT की टीम ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोनपाल वासी गांव चमनपुरा जिला गुरुग्राम ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 6 सितम्बर को वह अपनी मोटरसाईकिल पर परसोन मंदिर आया था। जहां मंदिर के बाहर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी से संबंधित धारोंओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने करन(25) वासी सुंदर कालोनी फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसने पुरानी चाबी लगाकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर लिया। वह 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है।
आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग व चोरी के मामलें दर्ज है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।