Faridabad NCR
वाहन चोर गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने चोरी की स्कुटी सहित किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक वाहन चोर को स्कुटी सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल वासी विजय नगर बल्लभगढ फरीदाबाद ने पुलिस चौकी बल्लभगढ बस स्टैंड फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 17 फरवरी को नवल कालोनी बल्लबगढ मे स्थित अपने होटल पर स्कुटी से गया था जब उसने रात समय करीब 10 बजे अपने होटल के बाहर आकर देखा तो स्कुटी वहां नही थी जिसे किसी अंजान व्यक्ति ने चुरा लिया, जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में चोरी कि धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय(42) वासी सुभाष कालोनी बल्लभगढ को दशहरा ग्रांउड बल्लभगढ से स्कुटी सहित गिरफ्तार किया है ।
आरोपी विजय(42) से पुछताछ में सामने आया कि वह सब्जि मण्डी मे रहडी लगाने का काम करता है तथा उसने यह स्कुटी अपने घर से सब्जि मण्डी आने जाने के लिए चुराई थी।
आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है