Faridabad NCR
वाहन चोर गिरफ्तार, अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपयुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने एक वाहन चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार वासी नांगला एनक्लेव पार्ट 2, सेक्टर 22 फरीदाबाद ने थाना मुजेसर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 अप्रैल को कोई ना मालूम व्यक्ति श्री श्याम इंडस्ट्रीज फ्रेंड्स कॉलोनी के सामने से उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया, जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाही करते हुए सोनू वासी सूबेदार कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने व जुआ खेलने का आदी है। वह जुआ में पैसे हार गया था इसलिए उसने पैसे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल को चोरी किया था। आरोपी पर पहले भी तीन स्नैचिंग व एक चोरी का मामले दर्ज है। आरोपी एक साल पहले ही जेल से बाहर आया था, जिसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।