Faridabad NCR
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम में आरोपी रोहित को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हरि बल्लभ शर्मा वासी सेक्टर 37 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में स्कूटी नंबर HR 87P 5451 की चोरी का मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने रोहित वासी गांव पाकड़ी जिला बरसाली, बिहार हाल टीटू कॉलोनी हरकेश नगर पल्ला को चोरी की स्कूटी सहित बाईपास रोड सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वेल्डर का काम करता है तथा नशा करने का आदी है, उसने 9 मार्च को सेक्टर 37 में एक मकान से स्कूटी चोरी की थी। जिसको बेचकर नशा की पूर्ति करता।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।