Faridabad NCR
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने किया मीडिया विभाग के मासिक समाचार पत्र ‘संचार’ का विमोचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 मार्च। मीडिया के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक समाचार पत्र ‘संचार’ के जनवरी अंक का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विधिवत रूप से विमोचन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग एवं मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा ने कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर को मासिक समाचार पत्र ‘संचार‘ के बारे में जानकारी देते हुए बताया की चार पृष्ठ के समाचार पत्र संचार में विश्वविद्यालय से सम्बंधित विभिन्न समाचारों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शामिल किया गया है। विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पवन सिंह ने बताया की इस समाचार पत्र को मीडिया के विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार किया जाता है। समाचार पत्र का उद्देश्य विभाग के विद्यार्थियों में समाचारों को समझने के साथ-साथ समाचार पत्र के निर्माण में सहायक विभिन्न गुणों जैसे टाइपिंग, पेज डिजाइनिंग आदि को विकसित करना है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की समाचार पत्र ‘संचार‘ में समाचारों का संकलन एवं डिजाइनिंग विभाग के
एम.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रोडक्शन सहायक रामरस पाल की देख – रेख में की गयी व इस बार का अंक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुभाष गोयल एवं डॉ. सुधीर के सम्पादन में तैयार किया गया है। विमोचन अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा की मीडिया विभाग द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों को वास्तविक अनुभव मिलता है जो आगे चलकर उनके कार्य क्षेत्र में सहायक होता है। उन्होंने कहा की मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रैक्टिकल गतिविधियों में अपने आप को शामिल करना चाहिए, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मूल्य आधारित पत्रकारिता के लिए स्वयं को तैयार करने को कहा। नए संचार माध्यमों के बारे में बोलते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा की सोशल मीडिया पत्रकारिता के रूप में तेजी से विकसित हुआ एक माध्यम है लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को समझने की विद्यार्थियों में समझ होनी चाहिए। उन्होंने ‘संचार’ समाचार पत्र के नए अंक के लिए विभाग को बधाई भी दी।