Faridabad NCR
कुलपति प्रो. तोमर ने राज्यपाल को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 जनवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर के विस्तार को लेकर राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि से संबंधित मुद्दे से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, तथापि इस संबंध में सरकार से अनुमति का इंतजार है।
राज्यपाल ने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय राज्य का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है तथा सरकार इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कुलपति को विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।